बिहार :प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

बिहार में सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा फोर लेन के निकट अपराधियों ने आज प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2018-08-02 13:34 GMT

छपरा । बिहार में सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा फोर लेन के निकट अपराधियों ने आज प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के फाकुली गांव निवासी और प्रॉपर्टी डीलर अवधेश सिंह कहीं जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घायल प्रॉपर्टी डीलर को तत्काल छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News