बिहार: ईंट चिमनी भट्ठे से मजदूरों का अपहरण

बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक ईंट भट्ठे से तीन मजदूरों का अपहरण कर लिया;

Update: 2019-01-09 13:32 GMT

जमुई। बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक ईंट भट्ठे से तीन मजदूरों का अपहरण कर लिया। पुलिस अगवा मजदूरों की रिहाई के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार, घरवासन गांव स्थित रूपा ईंट चिमनी भठ्ठे पर मंगलवार की रात लगभग दो बजे अचानक 10 से 15 हथियारबंद बदमाश आ धमके और वहां सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की। इसके बाद तीन मजदूरों को अपने साथ ले गए। 

बताया जा रहा है कि अगवा किए गए मजदूरों में नेपाल पासवान, मनोज यादव और रविंद्र पंडित शामिल हैं। 

जमुई के पुलिस अधीक्षक ज़े रेड्डी ने अपहरण की घटना की पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस अगवा मजूदरों की रिहाई के लिए छापेमारी कर रही है। घटना में नक्सलियों का हाथ होने की खबर से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News