बिहार: भूमि विवाद में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
बिहार में जमुई जिले के आदर्श थाना क्षेत्र के उझंडी गांव में आज भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-08 11:18 GMT
जमुई। बिहार में जमुई जिले के आदर्श थाना क्षेत्र के उझंडी गांव में आज भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उझंडी निवासी तिलक मांझी का गांव के ही पैरू मांझी के साथ जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था।
इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच आज सुबह विवाद अधिक बढ़ गया और आक्रोश में आकर पैरू मांझी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने तिलक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना में तिलक मांझी की मौके पर ही मौत हो गयी । सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद से पैरू मांझी समेत उसके परिवार के सभी लोग फरार हैं ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।