बिहार :किसान और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या
बिहार में भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र में कल मध्य रात्रि अपराधियों ने एक किसान और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-25 12:34 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र में कल मध्य रात्रि अपराधियों ने एक किसान और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां बताया कि हेमरा गांव निवासी विपिन मंडल (55) अपने पुत्र कर्मवीर मंडल (20) के साथ घर से कुछ दूर खेत की रखवाली करने गये थे। उन्होंने बताया कि खेत में बने मचान पर सो रहे पिता-पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
श्री भारती ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस को कुछ खाली कारतूस भी मिले हैं । उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।