बिहार में दहेज की मांग को लेकर महिला की गला दबाकर हत्या

बिहार में वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जरूआ-बरई टोला में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी;

Update: 2018-05-02 12:06 GMT

हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जरूआ-बरई टोला में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बेगूसराय जिले की रहने वाली ममता देवी (22) की शादी दो वर्ष पूर्व जरूआ-बरई टोला निवासी गोविंद कुमार के साथ हुयी थी।

शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग ममता को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया करते थे। इसी को लेकर ससुराल पक्ष के लोगो ने कल देर रात ममता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गोविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News