बिहार: ट्रक से कुचल कर महिला की मौत, तीन घायल

 बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के कपसिया चौक के निकट एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये;

Update: 2018-02-10 16:03 GMT

बेगूसराय।  बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के कपसिया चौक के निकट एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के छौराही गांव निवासी हसीना खातून अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से शुक्रवार की देर शाम घर वापस लौट रही थी तभी कपसिया चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के साथ चल रहा दूसरा मोटरसाइकिल सवार भी इसकी चपेट में आ गया और दो लोग घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News