बिहार : 300 कार्टन विदेशी शराब जब्त

बिहार में शराब का कारोबार अब भी बंद नहीं;

Update: 2018-10-28 18:43 GMT

गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट नेचुआ जलालपुर से पुलिस ने आज ट्रक पर लदा 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे हैं। इसी आधार पर उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन के नेतृत्व में समेकित चेकपोस्ट नेचुआ जलालपुर में एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी।

इस दौरान ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा 300 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपया है।

सूत्रों ने बताया कि ट्रक चालक पंकज गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंकज गिरी उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News