बिहार :18 माह के बच्चे की निर्मम हत्या

बिहार में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया गांव में कल देर रात 18 माह के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गयी,;

Update: 2018-09-29 11:21 GMT

कटिहार । बिहार में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया गांव में कल देर रात 18 माह के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मरघिया गांव निवासी धर्मेन्द्र मंडल का पुत्र रंजीत चौधरी (18) कल रात घर के बाहर सोया हुआ था तभी अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने बच्चे को जमीन पर पटककर घायल कर दिया और गांव के निकट रेल पटरी के किनारे बच्चे को ले जाकर उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में मृतक के परिजनों ने संबंधित थाना में गांव के हीं संजय मंडल के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News