बिहार : युवक की चाकू मारकर हत्या
बिहार में राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक मुहल्ला में अपराधियों ने कल रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-30 16:04 GMT
पटना । बिहार में राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक मुहल्ला में अपराधियों ने कल रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मधुबनी का रहने वाला निखिल कुमार (19) खेमनीचक के सुभाषनगर कॉलोनी में रहकर पढ़ाई करता था। निखिल कल रात बाजार से लौट रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी
मौत हो गयी। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
मामले की छानबीन की जा रही है।