बिहार :आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

 बिहार में शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मालीपोखर भिंडा गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी;

Update: 2018-05-30 17:50 GMT

शिवहह । बिहार में शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मालीपोखर भिंडा गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने यहां बताया कि मालीपोखर भिंडा गांव निवासी नवीन कुमार (34) का गांव के ही अशोक कुमार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद अशोक कुमार ने नवीन कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया।

श्री कुमार ने बताया कि घायल को बेहतर इलाज के लिये मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News