बिहार : ससुराल आये युवक की पीट-पीट कर हत्या

बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में आज सुबह मामूली विवाद को लेकर ससुराल आये एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी;

Update: 2018-05-23 14:53 GMT

छपरा । बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में आज सुबह मामूली विवाद को लेकर ससुराल आये एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मशरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी लालजी महतो (32) पत्नी की विदायी कराने करपुरा गांव आया हुआ था। इस दौरान ससुराल वालों से उसका विवाद हुआ जिसे लेकर लालली की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। 

सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद घर के सभी सदस्य फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

Tags:    

Similar News