बिहार : ट्रेन से कटकर युवक की मृत्यु
बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी-कटिहार रेलखंड पर आज नवगछिया स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की हुई मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-07-07 14:06 GMT
भागलपुर। बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी-कटिहार रेलखंड पर आज नवगछिया स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की हुई मौत हो गई।
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने बताया कि आज सुबह सवारी गाड़ी की चपेट में आकर एक युवक धमेन्द्र कुमार (25) की मौत हो गई।
दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पटरी पर रखकर इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को बाधित कर दिया।
सूत्रों ने कहा कि इस वजह से 12424 डाउन राजधानी एकसप्रेस, सियालदह-सहरसा हाटे बजारे समेत कई एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर घंटों रुकी रहीं।
मौके पर पहुंची रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल एवं स्थानीय अधिकारियों के समझाने-बुझाने और आश्वासन के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन चालू कराया।