बिहार : होटल से युवक, युवती का शव बरामद, सिर पर चोट के निशान

बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक होटल के कमरे से युवक-युवती का शव बरामद किया गया है;

Update: 2021-02-09 00:29 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक होटल के कमरे से युवक-युवती का शव बरामद किया गया है। दोनों का शव बिस्तर से बरामद किया गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, कांटी का रहने वाला मनीष कुमार ने रविवार को सेंट्रल पार्क होटल में कमरा लिया था। उन्होंने अपना आईकार्ड दिया था तथा साथ में आई महिला को अपनी पत्नी बताकर उसका आई कॉर्ड नहीं होने की बात कही थी। मनीष ने महिला का नाम निशा बताया था।

सोमवार को सुबह जब कमरा खुलवाने की कोशिश की गई, तब कमरा नहीं खोला गया। इसके बाद कमरे की मास्टर चाबी से कमरा खोला गया, तब दोनों का शव पड़ा देखा गया। इसके बाद होटल प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मुजफ्फरपुर (नगर) पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बताया कि, "एक युवक-युवती का शव बरामद किया गया है। दोनों के सिर में गोली मारी गई है। फोरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन का जा रही है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News