बिहार : बाघ के हमले में ग्रामीण की मृत्यु

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के गोवद्र्घना थाना क्षेत्र में सोमवार रात बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई;

Update: 2019-09-24 19:22 GMT

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के गोवद्र्घना थाना क्षेत्र में सोमवार रात बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार, वाल्मीकि ब्याघ्र अभयारण्य क्षेत्र से सटे बगही सखुआनी गांव निवासी सोहन महतो (35) अपने खेत में लगी फसल की रखवाली करने रात को खेत के किनारे ही सोता था। सोमवार रात जानवर की आवाज सुनकर वह उठा।

इसी बीच वहां घात लगाए बाघ ने उस पर हमला कर दिया। आवाज सुनकर जब अन्य लोग दौड़े, तब तक बाघ जंगल की तरफ भाग गया।

गोवद्र्घना के थाना प्रभारी शंभु कुमार ने आज कहा कि घायल अवस्था में सोहन को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि ब्याघ्र अभयारण्य के बाघ अक्सर रिहायशी इलाकों में चले आते हैं, जिससे आसपास के गांवों के लोगों में भय बना रहता है।

Full View

Tags:    

Similar News