बिहार : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद ने पटना में 500 बेड के कोविड केयर अस्पताल का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को पटना के बिहटा में बने कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन किया। 500 बेड वाले इस अस्पताल में मरीजों का मुफ्त में इलाज होगा
पटना। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को पटना के बिहटा में बने कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन किया। 500 बेड वाले इस अस्पताल में मरीजों का मुफ्त में इलाज होगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई के लिए बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बेड के अस्पताल बनाए जा रहे हैं। इसमें से एक अस्पताल का उद्घाटन सोमवार को किया गया। यह अस्पताल सीधे प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत से बनाया गया है।
पटना के बिहटा में बने अस्पताल का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना से लड़ रहा है और सफलता भी प्राप्त कर रहा है।"
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कोरोना की लड़ाई में दुनिया ने प्रधानमंत्री के सुझाव को किसी न किसी तरह से माना।
राय ने कहा कि अस्पताल में वह सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो देश में किसी हाईटेक अस्पताल में उपलब्ध है। यहां सारी सुविधाएं मुफ्त में दी जाएंगी।
उन्होंने कहा, "कोई भी कोरोना मरीज सीधे यहां आ सकता है। 500 बेड वाले इस अस्पताल में 125 बेड वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड और 375 सामान्य बेड हैं। प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराए गए हैं। डॉक्टर, नर्स और अन्य सहयोगकर्मी भारतीय सेना के होंगे।"
पीपीई किट और सैनिटाइजर से लेकर सीसीटीवी निगरानी और फॉर्मेसी से लेकर मेडिकल, पैथोलॉजी लैब, खानपान सेवाएं, एंबुलेंस सेवा मुफ्त होगी।