बिहार : ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की मृत्यु
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मनुआपुल आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र के सियारोसती गांव के पास बेतिया-लौरिया सड़क पर आज ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-08-18 18:34 GMT
बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मनुआपुल आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र के सियारोसती गांव के पास बेतिया-लौरिया सड़क पर आज ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि बाइक पर सवार दो युवक लौरिया से मनुआपुल जा रहे थे तभी सियारोसती गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के भरपटिया का रहने वाला विकास राम (23) और सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा शिकारपुर निवासी साहेब राम (25) के रूप में की गई है।