बिहार : भागलपुर में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर जिले में रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी गांव के पास से पुलिस ने झारखंड से लायी गयी देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार;

Update: 2019-07-09 16:20 GMT

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी गांव के पास से पुलिस ने झारखंड से लायी गयी देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। 

कहलगांव के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सुधांशु ने आज कहा कि पकडे गये शराब तस्करों की पहचान अवधेश मंडल एवं किशनदेव तांती के रुप में हुई है और वह झारखंड के गोड्डा जिले से एक सौ तीस पैकेट देशी शराब एक बोरी मे छुपाकर मोटरसाइकिल से भागलपुर जिले के सबौर की ओर जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि एकचारी गांव के निकट रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों तस्करों को दबोच कर देशी शराब के पैकटो को जब्त किया। गिरफ्तार तस्कर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव का रहने वाला है। 

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि इस सिलसिले में उत्पाद अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News