बिहार : किसान की गला दबाकर हत्या 

 बिहार में पूर्णिया जिले के रुपौली थानाक्षेत्र के डोभा गांव में अपराधियों ने कल देर रात वृद्ध किसान की गला दबाकर हत्या कर दी;

Update: 2018-05-30 18:02 GMT

पूर्णिया । बिहार में पूर्णिया जिले के रुपौली थानाक्षेत्र के डोभा गांव में अपराधियों ने कल देर रात वृद्ध किसान की गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के डोभा गांव निवासी और किसान राजेश शर्मा (75) कल रात अपने मकई के खेत में रखवाली कर रहा था तभी अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने किसान की गला दबाकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। इस सिलसिले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News