बिहार : सूर्योपासना के महापर्व छठ पर डूबते सूर्य को अर्घ्य

बिहार में सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर आज व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को नदी और तालाब में खड़ा होकर प्रथम अर्घ्य अर्पित किया;

Update: 2017-10-26 22:35 GMT

पटना। बिहार में सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर आज व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को नदी और तालाब में खड़ा होकर प्रथम अर्घ्य अर्पित किया।

गंगा नदी में हजारों महिला और पुरूष व्रतधारियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया । इस अवसर पर लाखों लोगों ने पवित्र गंगा नदी में स्नान भी किया। आज सुबह से हीं गंगा नदी की ओर जाने वाले सभी मार्ग छठ व्रत एवं सूर्य आराधना के भक्तिपूर्ण एवं कर्णप्रिय गीतों से गुंजायमान थे ।

पटना जिला प्रशासन ने गंगा नदी के घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। प्रशासन की ओर से गंगा नदी में नौका के परिचालन पर भी कल दोपहर तक के लिए रोक लगा दी गई है। छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर भी प्रतिबंध है । घाटों पर राज्य आपदा बल(एसडीआरएफ) के जवानों की तैनाती भी की गई  है।

छठ व्रतियों के लिये गंगा घाटों को साफ सुथरा किया गया है और विशेष रूप से सजाया भी गया है । इसके साथ ही गंगा नदी की ओर जाने वाले मार्गो पर तोरण द्वारा बनाये गये है और पूरे मार्ग को रंगीन बल्बो से सजाया गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में छठ पर्व मनाया जा रहा है जहां पूजा के लिये एक छोटे तालाब का निर्माण कराया गया है। इसी तालाब में मुख्यमंत्री के बड़े भाई की पत्नी ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने अस्वस्थता की वजह से पिछले साल छठ नहीं किया था लेकिन इस बार वह अपने दस सर्कुलर रोड़ स्थित सरकारी आवास पर छठ कर रहीं हैं।


Full View

Tags:    

Similar News