बिहार: अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने किया हमला, थानाध्यक्ष , सब इंस्पेक्टर समेत सिपाही घायल
फारबिसगंज में एक अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अभियुक्त और उसके परिजनों ने हमला कर दिया जिसमे फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर अमित राज और सिपाही लक्ष्मण घायल हो गए हैं;
फारबिसगंज। फारबिसगंज में एक अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अभियुक्त और उसके परिजनों ने हमला कर दिया जिसमे फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर अमित राज और सिपाही लक्ष्मण घायल हो गए हैं।
फारबिसगंज के मेला ग्राउंड में अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों का कब्जा था जिसे कुछ दिनों पूर्व प्रशासन द्वारा खाली कराया गया था और भूमिहीनों के बीच परचा भी वितरित कर दिया गया था लेकिन इस जगह पर रहने वाले कुछ उपद्रवियों द्वारा कल रात मेला ग्राउंड में फिर से अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया जिसके बाद आज पुलिस वहां पहुची जहां पर पुलिस पर हमला हो गया।
घटना के बाद भी घायल पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए अभियुक्त फिरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया जिसे फारबिसगंज थाना में रखा गया है और घटना में शामिल अन्य लोगो की शिनाख्त में भी पुलिस जुटी हुई है।