बिहार : स्काॅर्पियो की चपेट में आने से युवक की मौत
बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव के निकट आज स्काॅर्पियो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-27 01:59 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव के निकट आज स्काॅर्पियो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पांडेय छपरा गांव निवासी दिलीप पांडेय (35) खेत में काम कर अपने घर वापस खाना खाने के लिए जा रहा था तभी छपरा-सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-531 पर पांडेय छपरा गांव के निकट तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसे कुचलकर घायल कर दिया। घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।