बिहार: कुएं से वृद्ध का शव बरामद

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के धुमनगर चौक के निकट एक कुएं से वृद्ध का शव बरामद किया गया है । ;

Update: 2018-02-07 11:20 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के धुमनगर चौक के निकट एक कुएं  से वृद्ध का शव बरामद किया गया है । 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर धुमनगर चौक के पास कुंए से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान धुमनगर गांव के ही बथु महतो (57) के रूप में की गयी है ।

सूत्रों ने बताया कि बथु महतो सूद पर रुपये लगाने का काम करते थे। वह तीन दिन से लापता थे। स्थानीय ग्रामीण शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं । 

Tags:    

Similar News