बिहार : तेजस्वी ने कोरोना उन्मूलन कोष में दिया बाकी कार्यकाल का आधा वेतन

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को अपने वर्तमान कार्यकाल के बाकी समय का अपना 50 प्रतिशत वेतन कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की है;

Update: 2020-04-10 23:49 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को अपने वर्तमान कार्यकाल के बाकी समय का अपना 50 प्रतिशत वेतन कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की है। तेजस्वी ने बिहार सरकार के सभी विधायकों का 15 फीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने के निर्णय का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने वर्तमान कार्यकाल के शेष समय के अपने वेतन का 50 प्रतिशत कोरोना उन्मूलन कोष देंगे।

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी पहले ही कोरोना महामारी के संकट में अपना एक माह का वेतन और विधायक निधि का 50 लाख रुपये देने की तथा कोरोना पीड़ितों के अलग वार्ड के लिए अपना सरकारी आवास देने का प्रस्ताव सरकार को दे चुके हैं।

तेजस्वी ने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि विधायक निधि द्वारा दिए गए एक करोड़ रुपये संबंधित विधायकों के अनुमंडल में ही जांच-उपचार संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों व हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाए।

तेजस्वी ने राज्य सरकार के सामने दर्जनभर मांगें रखी हैं। उन्होंने कहा है, "इस कठिन समय में उच्च अधिकारियों के वेतन में भी कटौती होनी चाहिए। साथ ही बेरोजगरों को विशेष भत्ता मिलनी चाहिए। हमारी मांगें जनहित में हैं और वक्त की यही पुकार है। अधिक से अधिक जांच केंद्र स्थापित होना चाहिए, पहले कम से कम हर प्रमंडल और फिर जिला में जांच केंद्र होनी चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News