बिहार :पोखर में डूबने से किशोर की मौत
बिहार में वैशाली जिले के कटहरा पुलिस आउट पोस्ट के मनसुरपुर हलैया गांव में आज पोखर में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी।
By : एजेंसी
Update: 2018-04-09 16:35 GMT
हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के कटहरा पुलिस आउट पोस्ट के मनसुरपुर हलैया गांव में आज पोखर में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मनसुरपुर हलैया गांव निवासी सुरेश पासवान (14) पोखर में मछली पकड़ रहा था तभी गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।