बिहार : शिक्षक की गोली मारकर हत्या
बिहार में पूर्णिया जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के सपहा गांव में अपराधियों ने आज शाम एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-04 01:42 GMT
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के सपहा गांव में अपराधियों ने आज शाम एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सपहा गांव निवासी और बुनियादी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत नागेश्वर मंडल घर पर थे तभी अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर शिक्षक की हत्या की गयी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।