बिहार: 60 लाख की फिरौती पर अगवा छात्र को पुलिस ने कराया मुक्त
बिहार के सारण जिले के सोनपुर से पिछले मंगलवार को 60 लाख रुपये की फिरौत के लिए अपहृत नौ वीं कक्षा के छात्र सन्नी कुमार को आज पुलिस ने सीतामढ़ी जिले से सकुशल मुक्त करा लिया;
पटना । बिहार के सारण जिले के सोनपुर से पिछले मंगलवार को 60 लाख रुपये की फिरौत के लिए अपहृत नौ वीं कक्षा के छात्र सन्नी कुमार को आज पुलिस ने सीतामढ़ी जिले से सकुशल मुक्त करा लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सोनपुर के वृंदावन कॉलनी में रहने वाले ललन कुमार के पुत्र सन्नी कुमार को अपराधियों ने मंगलवार को स्कूल से लौटने के दौरान अगवा कर लिया था। नौ वीं क्लास का छात्र हाजीपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ता था । उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद अपराधियों ने सन्नी के परिजनों से 60 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी और रकम नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी ।
महाराज ने बताया कि सारण पुलिस ने जब अपहरणकर्ताओं के कॉल डिटेल को खंगाला तब पता चला कि दो अपराधी पटना में है । सारण पुलिस ने इसकी जानकारी पटना पुलिस का दी । इसके बाद पटना पुलिस ने बहादुरपुर थाना के पंचवटी नगर स्थित एक हॉस्टल में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। यहां से छात्र का कपड़ा बरामद किया गया। इसके अलावा अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद हुए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर सारण और पटना पुलिस ने सीतामढ़ी के फातमी लॉज में छापेमारी कर सन्नी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधी कौशल कुमार, गौतम कुमार, रौशन कुमार, समीर और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।