बिहार :एसटीएफ ने 50 हजार रुपये इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

बिहार में भागलपुर जिले का कुख्यात इनामी अपराधी प्रभाष यादव को आज स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने नौगछिया से गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-08-05 11:07 GMT

पटना । बिहार में भागलपुर जिले का कुख्यात इनामी अपराधी प्रभाष यादव को आज स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने नौगछिया से गिरफ्तार कर लिया। 

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी प्रभाष यादव भागलपुर जिले के नौगछिया में एक ठिकाने पर छिपा हुआ है। इसी आधार पर पटना से गयी एसटीएफ की टीम ने उसे धरदबोचा। उन्होंने बताया कि अपराधी प्रभाष भागलपुर जिले के झंडापुर थाना क्षेत्र का निवासी है। 

श्री कुमार ने बताया कि प्रभाष पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि अपराधी पर भागलपुर समेत कई जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण और लूट के कई मामले दर्ज हैं। एसटीएफ की टीम अपराधी से पूछताछ कर रही है। 

Tags:    

Similar News