बिहार : अवैध शराब के साथ छह गिरफ्तार
बिहार में शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-22 16:19 GMT
शिवहर| बिहार में शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रकाशनाथ मिश्रा ने आज यहां बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में छिटकहीं और भलुअही गांव से पुलिस ने 105 बोतल देशी और 35 बोतल विदेशी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में चंदन कुमार, राम चन्द्र सिंह ,रमेश गिरी,अशोक गिरी जाफरपुर ,रजनीश कुमार मधुरेंद्र कुमार गिरफ्तार किये गये हैं जो सभी शिवहर जिले के रहने वाले हैं । गिरफ्तार किये गये लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।