बिहार :दुकानदार की हत्या कर तीन दुकानों से डेढ़ लाख रूपये की लूट
बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के जंदाहा बाजार में अपराधियों ने किराना दुकानदार की हत्या कर तीन दुकानों से डेढ़ लाख रूपये लूट लिये
By : एजेंसी
Update: 2018-12-31 11:38 GMT
हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के जंदाहा बाजार में अपराधियों ने किराना दुकानदार की हत्या कर तीन दुकानों से डेढ़ लाख रूपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने कल रात जंदाहा बाजार में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने तीन दुकानों से लूटपाट शुरू की। विरोध करने पर अपराधियों ने किराना दुकानदार पंकज कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया और डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायल दुकानदार को इलाज के लिये हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।