बिहार: पुलिस जवान ने की आत्महत्या
सूत्रों ने बताया कि मृतक की आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है
By : एजेंसी
Update: 2018-11-29 16:37 GMT
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में बब्बरगंज थाना क्षेत्र के सकुलाचक गांव में आज बिहार पुलिस के एक जवान ने गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक की पहचान विधुर तांती (38) के रूप में हुई है और वह जहानाबाद जिला पुलिस मे कार्यरत था। वह छुट्टी में अपने घर सकुलाचक आया था।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।