बिहार पंचायत चुनाव का दो सितम्बर से मचेगा शोर
बिहार में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच राज्य में पंचायत चुनावों का ऐलान हो चुका है. जिसके चलते सभी पार्टियां अब अपनी अंतरकलह को जल्द ही दूर करने की कोशिश कर रही हैं .. वैसे तो पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहा है. राजनीतिक दलों के निशान पर कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ सकता. लेकिन सभी दल अपनी पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारने को हरी झंडी दिखा चुके हैं.;
बिहार पंचायत चुनावों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राज्य में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं. 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा .. जिसके लिए मुखिया-पंच समेत सभी पदों पर दावेदारी करने वाले उम्मीदवार कल से नामांकन भर सकेंगे ...पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंड में मतदान किया जाएगा.. इसमें रोहतास के दावथ और संझौली, कैमूर के कुदरा, गया के बेलागंज और खिजरसराय में मतदान है...साथ ही नवादा जिले के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका के धोरैया प्रखंड में मतदान होगा..इन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है .. इस अधिसूचना के तहत 2 सितंबर से यानी कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी...और 8 सितंबर तक ये प्रक्रिया चलेगी .. इसके बाद नॉमिनेशन पेपर की समीक्षा की आखिरी तारीख 11 सितंबर है.. 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापसी का दिन है ..इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह मिल जाएगा .. 24 सितंबर को मतदान होगा और उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा .. हर फेज की वोटिंग के एक दिन बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.. और 48 घंटे के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा... इन चुनावों में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है ..