बिहार:बस और ट्रक में टक्कर में एक की मौत ,18 घायल

बिहार में सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के भनसपट्टी गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 77 पर आज बस और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत;

Update: 2019-01-13 13:38 GMT

सीतामढ़ी । बिहार में सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के भनसपट्टी गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 77 पर आज बस और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 18 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बस पर सवार लोग जा रहे थे तभी भनसपट्टी गांव के निकट ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक बस चालक की तत्काल पहचान नही की जा सकी है।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराय गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News