बिहार : कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 के पार, अब तक 54 मौतें
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 को पार कर चुकी है। राज्य में मंगलवार को 157 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 को पार कर चुकी है। राज्य में मंगलवार को 157 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में खतरनाक चिनिया वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 8,050 तक जा पहुंची। बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 6,027 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। इस समय 1,892 ही सक्रिय मामले हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1,69,401 नमूनों की जांच की गई है। सोमवार को 5,925 नमूनों की जांच की गई थी। जांच की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है।
सिंह ने बताया, "पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मौत के 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक सारण के 45 वर्षीय व्यक्ति जो कैंसर से भी ग्रस्त थे, की मौत हो गई। दूसरा मामला समस्तीपुर का है, जहां 43 वर्षीय एक महिला जो हाल के दिनों में मुंबई से बिहार आई थीं और आने के साथ तबीयत खराब हो गई थी, ने दम तोड़ दिया।"
सचिव ने बताया कि राज्य में अब तक 54 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि तीन मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य आए 5,098 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।