बिहार : नीतीश के मंत्री ने कहा '1985 में लागू हुआ संविधान', वीडियो वायरल

बिहार की मंत्री बीमा भारती का रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि देश का संविधान 1985 में लागू हुआ था।;

Update: 2020-01-26 18:49 GMT

पटना | बिहार की मंत्री बीमा भारती का रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि देश का संविधान 1985 में लागू हुआ था। वीडियो में मंत्री को संविधान 1985 में लागू होना और थोड़ा-सा अटकने के बाद उसमें सुधार करते हुए वह देश में 1955 में संविधान लागू होने की बात कह रही हैं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो समस्तीपुर का है, जहां पटेल मैदान में मंत्री ध्वाजारोहन के बाद लोगों को संबोधित कर रही थीं।

बीमा भारती बिहार सरकार में गन्ना मंत्री हैं और वह समस्तीपुर जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं।

वायरल वीडियो में बीमा भारती गणतंत्र दिवस के बारे में कह रही हैं, "हमारा संविधान 1985 में लागू हुआ था। वर्ष 1955 में संविधान लागू हुआ था, इसी मौके पर हमलोग गणतंत्र दिवस मनाते हैं।"

हालांकि, आईएएनएस इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मंत्री बीमा भारती वीडियो में कह रही हैं कि "संविधान को लागू करने में बापू की अहम भूमिका रही। उनको हमलोग श्रद्धापूर्वक याद करते हैं। संविधान को बनाने में डॉ राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अहम योगदान है। आज हमलोग उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।"

बीमा भारती पूर्णियां जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जद (यू) की विधायक हैं।

गौरतलब कि देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था। इसी के उपलक्ष्य में देश में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
 

Full View

Tags:    

Similar News