बिहार में नक्सलियों ने तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर में लगाई आग
बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर-भोक्ताडीह गांव के निकट नक्सलियों ने तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी;
गया । बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर-भोक्ताडीह गांव के निकट नक्सलियों ने तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया किप् रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जयगीर गांव से नारे गांव तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। जयगीर-भोक्ताडीह गांव के निकट कल देर रात करीब 20 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोला। इसके बाद नक्सलियों ने हथियार का भय दिखाकर सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों को बंधक बना लिया और तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के दौरान नक्सलियों ने दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग भी की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।