बिहार  :मंदिर के पुजारी की हत्या

बिहार के गया जिले में रौशनगंज थाना क्षेत्र के इटवा गांव के मंदिर के पुजारी की अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी;

Update: 2018-08-29 17:33 GMT

गया । बिहार के गया जिले में रौशनगंज थाना क्षेत्र के इटवा गांव के मंदिर के पुजारी की अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल देर रात मंदिर के पुजारी बाबा मनमोहन दास मंदिर के बाहर सो रहे थे तभी अपराधियों ने अचानक उन पर

हमला बोल दिया और ईंट-पत्थर से उनके सिर को कुचल दिया। इससे उनकी मौत हो गई। 

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी आज सुबह हुई, जब लोगों ने बाबा को मंदिर में नही देखा तो उन्हें जगाने के लिए उनके कमरे में गये। लोगों ने पुजारी का खून से लथपथ शव पड़ा देखा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि हत्या के वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News