बिहार : शहीद हुए 4 वीर जवानों के पार्थिव शरीर पटना पहुंचे, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए बिहार के चार वीर जवानों के पार्थिव शरीर गुरुवार को विशेष विमान से पटना लाए गए;

Update: 2020-06-18 21:59 GMT

पटना। लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए बिहार के चार वीर जवानों के पार्थिव शरीर गुरुवार को विशेष विमान से पटना लाए गए। पटना हवाईअड्डे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने वाले इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव समेत कई मंत्री, अधिकारी व पुलिस तथा सेना के आला अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद सैनिकों के पाíथव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले, पटना जिला के बिहटा के शहीद सुनील का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम को ही पटना हवाईअड्डा पहुंचा था। सुनील को गुरुवार को उनके पैतृक पानापुर गांव में हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद जवान का अंतिम संस्कार हल्दी छपरा घाट पर भारी जनसमूह की मौजूदगी में हुआ।

भारत-चीन सीमा पर सोमवार को हुई हिंसक झड़प में पटना के सुनील कुमार, भोजपुर के चंदन कुमार, वैशाली के जयकिशोर सिंह, समस्तीपुर के अमन कुमार और सहरसा के कुंदन कुमार शहीद हो गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News