बिहार : स्टेशन पर लूटेरों ने की लूटपाट
बिहार के खगड़िया जिले में उमेशनगर स्टेशन पर लूटेरों ने कल देर रात लगभग 35 हजार रूपये की लूट को अंजाम दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-30 13:41 GMT
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में उमेशनगर स्टेशन पर लूटेरों ने कल देर रात लगभग 35 हजार रूपये की लूट को अंजाम दिया।
रेल पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पांच-छह अपराधियों ने उमेशनगर स्टेशन पर धावा बोला।
इसके बाद अपराधियों ने हथियार का डर दिखाकर रेल कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया और रेलवे बुकिंग के 1740 रूपये लूट लिये।
सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने इसके बाद दो यात्रियों से भी 33 हजार रूपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये।
इस घटना में खगड़िया रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।