बिहार :नवविवाहिता की गला दबाकर की हत्या
बिहार में भागलपुर जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-23 11:30 GMT
भागलपुर । बिहार में भागलपुर जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने जोगसर मुहल्ला स्थित एक घर से नवविवाहिता का शव बरामद किया। मृतका की पहचान लवली कुमारी (22) के रूप में की गयी है। जिले के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारूफगंज के रहने वाले सुरेश दास की पुत्री लवली और जोगसर मुहल्ला निवासी राजेश कुमार उर्फ राजा ने चार दिन पूर्व ही अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।