बिहार: अररिया में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
बिहार में अररिया जिले के बैरगाछी पुलिस आउट पोस्ट के माधोपाड़ा गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-17 11:05 GMT
अररिया। बिहार में अररिया जिले के बैरगाछी पुलिस आउट पोस्ट के माधोपाड़ा गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अपराधियों ने कल देर रात माधोपाड़ा गांव निवासी मोहम्मद आलम के घर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने मोहम्मद आलम की पत्नी तबस्सुम (30) और उसके तीन बच्चे समीर (03) ,
शब्बीर (06) और आलिया (04) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना के समय मोहम्मद आलम घर में मौजूद नही था।हत्या का कारण भूभि विवाद बताया जाता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।