बिहार :स्वर्ण व्यवसायी के घर डाका, 05 लाख रुपये की संपत्ति की लूट

बिहार में समस्तीपुर जिले के घटहो पुलिस आउट पोस्ट के काचा गांव में डकैतों ने कल देर रात एक स्वर्ण व्यवसायी के घर डाका डालकर 05 लाख रूपये मूल्य से अधिक की संपत्ति लूट ली;

Update: 2018-09-01 10:47 GMT

समस्तीपुर । बिहार में समस्तीपुर जिले के घटहो पुलिस आउट पोस्ट के काचा गांव में डकैतों ने कल देर रात एक स्वर्ण व्यवसायी के घर डाका डालकर 05 लाख रूपये मूल्य से अधिक की संपत्ति लूट ली।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि काचा गांव निवासी और स्वर्ण व्यवसायी संजय सिंह के घर कल देर रात 12 की संख्या में डकैतों ने धावा बोला। इसके बाद डकैतों ने हथियार का भय दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों को घर के एक कमरे में बंद कर दिया।

डकैतों ने घर में मौजूद नकद और आभूषण समेत 05 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली और फायरिंग करते हुये फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News