बिहार : भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या

बिहार में सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के वनचौरी गांव में भूमि विवाद को लेकर कल देर रात एक ही परिवार के चार लाोगो की हत्या कर दी गयी;

Update: 2018-06-04 12:28 GMT

सीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के वनचौरी गांव में भूमि विवाद को लेकर कल देर रात एक ही परिवार के चार लाोगो की हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि वनचौरी गांव निवासी राम विलास (60) ने दो शादियां की थी। रामविलास की पहली पत्नी और दूसरी पत्नी के बच्चों के बीच भूमि के एक हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर पहली
पत्नी के तीन बच्चों ने अपने पिता , सौतेली मां सुनीता देवी (45) और उसके दो बच्चों चोला शाह (24) और राहुल (19) की गला रेतने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपी बिट्टू , रोहित और पच्चू को गिरफ्तार कर लिया गया है।शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News