बिहार : अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार

बिहार की गया पुलिस ने अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह का उद्भेदन करते हुए कुख्यात उपेंद्र चौधरी समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-12-08 23:19 GMT

गया। बिहार की गया पुलिस ने अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह का उद्भेदन करते हुए कुख्यात उपेंद्र चौधरी समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने यहां देर शाम संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरे जेठियन घाटी में एकत्रित हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए जिले के नीमचक बथानी के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के चार अपराधियों उपेंद्र चौधरी, हरिनंदन यादव, शंभू यादव और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

सुश्री मलिक ने बताया कि गिरफ्तार के पास चार देशी कट्टा, छह राइफल, 20 जिंदा कारतूस और चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इनमें से कई अपराधी पहले भी आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News