तेजस्वी यादव की अपील : एक मौका दीजिए, हर परिवार को नौकरी दिलाएंगे
बिहार के दरभंगा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता मुझे एक मौका चाहिए। आप मुझे एक मौका दीजिए, आपकी उम्मीदों को पूरा करने का काम तेजस्वी यादव करेगा
बेरोजगारी के खिलाफ संकल्प: तेजस्वी बोले, मेरी बात पक्की है
- तेजस्वी का वादा- सरकार बनी तो 20 दिन में नौकरी का कानून
- तेजस्वी यादव का चुनावी संकल्प: उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा
- एक बिहारी ठान ले तो रुकता नहीं: तेजस्वी ने साझा किया गठबंधन का प्रण
दरभंगा। बिहार के दरभंगा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता मुझे एक मौका चाहिए। आप मुझे एक मौका दीजिए, आपकी उम्मीदों को पूरा करने का काम तेजस्वी यादव करेगा।
तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक मौका दीजिए, आपकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नौकरियां सुनिश्चित की जाएंगी। तेजस्वी ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है और आगे भी करते रहेंगे। उम्र में भले ही छोटे हैं, लेकिन मेरी बात पक्की है। हर जाति और धर्म के लोगों को नौकरी दिलाई जाएगी।
तेजस्वी ने एक बार फिर इस बात को दोहराते हुए कहा कि सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर हर उस परिवार को कम से कम एक सरकारी नौकरी देने का कानून बनाया जाएगा, जिसके पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व में भी हमने नौकरी देने का काम किया है और हमारी महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नौकरी दी जाएगी, क्योंकि तेजस्वी जो कहता है उसे पूरा करता है।
उन्होंने एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग और हमारे चाचा नीतीश कुमार 2020 में कहते थे कि नौकरी देंगे तो तंज कसते थे कि कहां से देगा, घर से पैसा लाकर देगा? जब हम सरकार में 17 महीने रहे तो 5 लाख नौकरियां देने का काम किया गया। हमने काम किया है। इस बार भी बेरोजगारी को जड़ से खत्म कर देंगे। जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने का काम हमारी सरकार करेगी।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने घोषणापत्र जारी कर दिया है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये इंडिया गठबंधन का संकल्प पत्र दलों और दिलों का प्रण है। एक-एक घोषणा दिल से लिया हुआ प्रण है, अपने हर प्रण को प्राण झोंक कर पूरा करेंगे। एक बिहारी दिल से जब कुछ ठान लेता है तो फिर बिना हासिल किए रुकता नहीं है।