आईएएनएस-मैटराइज एग्जिट पोल पर विपक्ष का हमला: 'जनता अब गंभीरता से नहीं लेती'
बिहार विधानसभा चुनाव में आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिखाया गया है;
एग्जिट पोल को लेकर विपक्षी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया: 'जनादेश बदलाव का है'
- राघव चड्ढा बोले- जनता एग्जिट पोल को गंभीरता से नहीं लेती, अखिलेश ने बताया साजिश
- एनडीए को बहुमत दिखाने वाले एग्जिट पोल पर विपक्ष ने उठाए सवाल
- बिहार चुनाव: एग्जिट पोल पर विपक्षी नेताओं ने जताई नाराज़गी, बताया 'प्रायोजित नैरेटिव'
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिखाया गया है। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे लगता है कि नतीजे 14 नवंबर को आ जाएंगे। बिहार के नतीजे आने के बाद ही देखा जाएगा। फिलहाल एग्जिट पोल पर चर्चा करना बेकार है। मुझे लगता है कि आजकल जनता एग्जिट पोल को गंभीरता से नहीं लेती। नतीजे में साफ दिखेगा कि कौन सी पार्टी जीतती है या कौन सा गठबंधन कामयाब होता है।
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "बिहार में बदलाव के लिए जनादेश दिया गया है और वहां बदलाव होने वाला है। नई पीढ़ी तेजी से आगे बढ़ने वाली अग्रणी पार्टी बनने जा रही है। भाजपा जानबूझकर महागठबंधन को सफल होने से रोकने के लिए एग्जिट पोल करवा रही है और इन एग्जिट पोल को अंजाम देने के लिए अपने ही लोगों का इस्तेमाल कर रही है।
आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल पर कर्नाटक के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा कि अभी, हम पूरी तरह से एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं कर सकते। आखिरकार, 14 नवंबर को नतीजा सामने आ जाएगा।
कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि एग्जिट पोल में अभी जो कुछ भी कहा जा रहा है, उसका हम पर कोई असर नहीं है। हम जानते हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के लोगों ने सभी जातियों, धर्मों और समुदायों से ऊपर उठकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए लाने में कितना खून-पसीना और कड़ी मेहनत की है।