Bihar Election Result 2025 LIVE : अबकी बार किसकी सरकार? चुनावी नतीजों पर सटीक विश्लेषण

By :  Deshbandhu
Update: 2025-11-14 00:49 GMT
Live Updates - Page 3
2025-11-14 05:23 GMT

Bihar Election Result 2025 LIVE : रामगढ़ सीट बीएससी आगे

बिहार में रामगढ़ सीट पर मायावती की बीएसपी की पार्टी आगे चल रही है।

2025-11-14 05:20 GMT

Bihar Election Result 2025 LIVE : रुझानों में बढ़त पर जीतनराम मांझी का बड़ा बयान

गया जी में एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर केंद्रीय मंत्री और हम (एस) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि यह अप्रत्याशित नहीं है। हम शुरू से कह रहे थे कि एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे। हम उसी ओर बढ़ रहे हैं। रुझानों के अनुसार, हम 160 सीटों से कम पर नहीं रहेंगे। वे (महागठबंधन) 70-80 सीटों तक सीमित रहेंगे। नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री।

2025-11-14 05:11 GMT

Bihar Election Result 2025 LIVE : बीजेपी ऑफिस में बनने लगे लड्डू

बिहार में चुनाव परिणाम से पहले एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। जीत की काफी संभावना देखते हुए बीजेपी ऑफिस में लड्डू बनने लगे हैं।

चुनाव आयोग का 225 सीटों पर रुझान

बीजेपी- 69

जेडीयू- 71

आरजेडी- 43

एलजेपी- 17

कांग्रेस- 9

सीपी (एमएल)- 5

2025-11-14 05:01 GMT

Bihar Election Result 2025 LIVE : बिहार में चुनाव रिजल्ट से पहले धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

बिहार में चुनाव परिणाम आने से पहले बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जनता ने जिसे वोट दिया है, वही जीतेगा। राष्ट्रवादी विचारधारा और सनातन संस्कृति वाले विजयी हों।

2025-11-14 04:57 GMT

Bihar Election Result 2025 LIVE : रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत

एनडीए- 162

महागठबंधन- 77

अन्य- 4


बीजेपी- 71

जेडीयू- 75

एलजेपी- 12

अन्य- 4

कांग्रेस- 14

आरजेडी- 59

वीआईपी- 1

अन्य- 3

2025-11-14 04:45 GMT

Bihar Election Result 2025 LIVE : जेडीयू ने बीजेपी को दी मात

चुनाव परिणाम के रुझानों में जेडीयू ने बीजेपी को पछाड़ दिया है।

बीजेपी- 69

जेडीयू- 76

एलजेपी- 12

अन्य- 3

2025-11-14 04:30 GMT

Bihar Election Result 2025 LIVE : सभी सीटों पर आए रुझान

एनडीए- 158

महागठबंधन- 81

जनसुराज- 2

अन्य- 4

2025-11-14 04:25 GMT

Bihar Election Result 2025 LIVE : डिप्टी सीएम सिन्हा हुए पीछे

बिहार में चर्चित सीट लखीसराय पर रुझानों में बीजेपी को झटका दिखाई दे रहा है। इस सीट से बीजेपी के डिप्टी सीएम और उम्मीदवार विजय सिन्हा पीछे हो गए हैं।

2025-11-14 04:21 GMT

Bihar Election Result 2025 LIVE : बीजेपी दफ्तर पहुंचे नेता

बिहार में परिणामों के रुझानों में बीजेपी को काफी बढ़त दिख रही है। अभी तक एनडीए 140 सीटों से ज्यादा पर बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच पटना में बीजेपी ऑफिस में हलचल शुरू हो गई है। कई बड़े नेता ऑफिस पहुंचने लगे हैं।

2025-11-14 04:12 GMT

Bihar Election Result 2025 LIVE : 157 पर एनडीए आगे

बिहार में अभी तक रुझानों में 157 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है। वहीं महागठबंधन 75 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

Tags:    

Similar News