बिहार के चुनाव परिणाम चिंताजनक : रजक
जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आज कहा कि राज्य में हाल में हुए विधानसभा उपचुनावों के परिणाम चिन्ताजनक हैं लेकिन वह उससे हतोत्साहित नहीं हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-26 01:19 GMT
नई दिल्ली। जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आज कहा कि राज्य में हाल में हुए विधानसभा उपचुनावों के परिणाम चिन्ताजनक हैं लेकिन वह उससे हतोत्साहित नहीं हैं ।
श्री रजक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उपचुनाव परिणाम पर पार्टी में चर्चा की जायेगी और गलतियों को सुधारने के प्रयास किये जायेंगे । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान वे जिस तरह से उत्साहित थे वह उत्साह अब भी बना हुआ है ।
बिहार में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुआ जिनमें से जद (यू) को एक सीट मिली है ।