बिहार: कार और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत

बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरेथा गांव के निकट छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर आज कार और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में कार चालक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया;

Update: 2017-12-04 11:49 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरेथा गांव के निकट छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर आज कार और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में कार चालक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार दो लोग छपरा से महाराजगंज जा रहे थे तभी उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बगौरा गांव निवासी जितेन्द्र साह (30) के रूप में की गयी है।
घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View


 

Tags:    

Similar News