प्रधानमंत्री के दौरे से बिहार को कोई लाभ नहीं हुआ : भाकपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि मोदी के दौरे से बिहार को कोई लाभ नहीं हुआ है;

Update: 2025-04-24 15:37 GMT

पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि मोदी के दौरे से बिहार को कोई लाभ नहीं हुआ है।

पांडेय ने गुरूवार को कहा कि मोदी सरकारी खर्च पर बार बार चुनाव प्रचार करने बिहार आ रहे हैं लेकिन बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जनता दल यूनाईटेड (जदयू) को मौका देने वाली नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में इस साल महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस पर आए थे, लेकिन बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार लगातार त्रि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती कर रही है। उन्होंने कहा कि 73 वें संविधान संसोधन के द्वारा पंचायतों को जो अधिकार मिले हुए हैं। वह बिहार में लागू नहीं नहीं किया गया है, जबकि बिहार में पिछले 20 वर्षों में पंचायती राज विभाग भाजपा कोटे के मंत्रियों के पास ही रहे हैं। प्रधानमंत्री की सभा में लोगों को लाने के लिए सरकारी खजाने से पानी के तरह पैसा बहाया गया है। पदाधिकारियों को लगाया गया। इसके बावजूद सभा में लोग नहीं पहुंचे और प्रधानमंत्री की रैली पूरी तरह असफल रही।

पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में बाढ़ की समस्या पर एक शब्द नहीं बोले। जबकि मधुबनी सहित बिहार के 22 जिलों की आबादी बाढ़ की त्रासदी हर साल झेलती है। बाढ़ का स्थाई निदान कोसी, कमला और बागमती नदी पर नेपाल में बहुउद्देश्यीय हाई डैम निर्माण कराकर किया जा सकता है।यह केंद्र सरकार का मामला है, लेकिन प्रधानमंत्री इस पर एक शब्द नहीं बोले। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण पुरानी योजनाओं पर केंद्रित रहा। नई कोई घोषणा नहीं की। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पूरी तरह फ्लाप शो साबित हुआ।

 

Full View

Tags:    

Similar News