बिहार में 4 केंद्रीय मंत्रियों समेत 157 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल

आठ संसदीय सीटों पर केंद्रीय कृषि मंत्री रविशंकर प्रसाद, आर के सिंह, अश्विनी चौबे और रामकृपाल यादव समेत 157 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Update: 2019-05-18 20:03 GMT

पटना। बिहार की चालीस में से शेष रह गयी आठ संसदीय सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में केंद्रीय कृषि मंत्री रविशंकर प्रसाद, आर के सिंह, अश्विनी चौबे और रामकृपाल यादव समेत 157 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल करीब 1.52 करोड़ मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का बटन दबाकर करेंगे ।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल सुबह सात बजे से नालंदा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्‍सर, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट और जहानाबाद में मतदान कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से एहतियात के तौर पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी और पालीगंज, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी,काराकाट,गोह और नवीनगर तथा सासाराम लोकसभा क्षेत्र भभुआ,चैनपुर, चेनारी एवं सासाराम विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी जबकि अन्य क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान होगा ।

श्री सिंह ने बताया कि इन क्षेत्रों में कुल 157 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 137 पुरुष और 20 महिला प्रत्याशी है। नालंदा में सबसे ज्यादा 35 प्रत्याशी तथा आरा में सबसे कम 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

उन्होंने बताया कि 19 मई को 15252608 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 8038007 पुरुष, 7153924 महिला और 501 थर्ड जेंडर मतदाता हैं । इसके अलावा 60176 सर्विस वोटर हैं । अंतिम चरण वाले संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 15811 है । इनमें नालंदा में 2248, पटनासाहिब में 2007, पाटलिपुत्र 2050, आरा में 2162, बक्सर में 1856, सासाराम में 1927, काराकाट में 1869, जहानाबाद में 1692 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News